6 सूत्राीय मांगों को लेकर भाकपा ने सौंपा ज्ञापन
कोरबा। बालको नगर के वार्डों में लगे ट्रांसफॉर्मरों के खुले पैनल बॉक्स को ठीक करने, खराब स्ट्रीट लाइट को सुधारने, परसाभांठा के साप्ताहिक बाजार में लगने वाली गुमटियों का जीर्णोद्धार समेत 6 सूत्राीय मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। भाकपा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने बताया बालको नगर के जनहित की समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ठ कराया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाकपा के प्रतिनिधि मंडल में जिला परिषद सदस्य राम मूर्ति दुबे, विजयलक्ष्मी चौहान, मुद्रिका तांती आदि शामिल थे।