9 अगस्त को होगी एपेक्स व हाई पॉवर कमेटी की बैठक
कोरबा।कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने 9 अगस्त को एपेक्स कमेटी तथा हाई पॉवर कमेटी की बैठक बुलाई है। बताया गया है कि दोनों कमेटियों की बैठक सीआईएल के कोलकाता स्थित मुख्यालय में होगी। एपेक्स कमेटी की बैठक 11.30 बजे से रखी गई है। इस बैठक के बाद हाई पॉवर कमेटी की बैठक होगी। हाई पॉवर कमेटी की बैठक में ठेका कामगारों के वेज को लेकर निर्णय लिया जाएगा। बताया गया है कि ठेका कामगारों के वेज में बढ़ोतरी निश्चित है।दोनों कमेटियों की बैठक में एचएमएस, बीएमएस, सीटू, एटक के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे, लेकिन इंटक को उक्त दोनों बैठक में एंट्री नहीं दी गई है।जेबीसीसीआई- 11 में कोलकाता हाईकोर्ट के आर्डर के बाद राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन प्रवेश मिला था। इसमें स्पष्ट था कि इंटक केवल जेबीसीसीआई की बैठकों में ही सम्मिलित होगा। यहां बताना होगा कि इंटक लंबे समय से सीआईएल की महत्वपूर्ण कमेटियों से आउट है।