90 लाख की लागत से बन रही सीएसईबी कालोनी की सडक़
कोरबा। सीएसईबी कालोनी की भीतरी सडक़ों का निर्माण लगभग 90 लाख की लागत से होगा। लगभग 20 से 25 दिन में कालोनी की सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। कई कालोनियों में निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है। सीएसईबी कोरबा पूर्व कालोनी की भीतरी सडक़ों की स्थिति काफी जर्जर है। निर्माण के बाद से मरम्मत के अभाव में बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं। अब जल्द ही इन सडक़ों के दिन बहुरने वाले हैं। कंपनी प्रबंधन ने भीतरी सडक़ों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व की मुख्य सडक़ों को लगभग एक वर्ष पूर्व बनवाया गया था। इस दौरान कालोनी की भीतरी सडक़ों का निर्माण नहीं हुआ था। मुख्य सडक़ बन जाने से कालोनीवासियों को आवागमन में आसानी हो रही थी, लेकिन भीतरी सडक़ों के कायाकल्प नहीं होने से परेशानी बनी हुई थी। खासकर वर्षा ऋतु में घरों के सामने स्थित जर्जर सडक़ के गड्ढों में पानी भर जाता था। वहीं अब धूल उडऩे की समस्या का सामना लोग कर रहे हैं। जिसे देखते हुए सिविल विभाग द्वारा मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव की मंजूरी के बाद भीतरी सडक़ों के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया गया है। सडक़ की गुणवत्ता को लेकर सिविल विभाग के अधिकारी निगरानी में भी जुटे हुए हैं। कालोनीवासी निर्माण कार्य शुरू हो जाने से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि जर्जर सडक़ की समस्या निजात हो जाने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।