Tuesday, August 26, 2025

अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया अंतिम संस्कार

Must Read

अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया अंतिम संस्कार

कोरबा। भुलसीडीह गांव में विशालकाय 10 फीट के अजगर ने एक पालतू खरगोश का शिकार किया। अजगर ने खरगोश को कुण्डी मारकर मार दिया, लेकिन उसे निगल नहीं पाया। घर वालों ने मृत खरगोश का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने अजगर को सुरक्षित तरीके से घर से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। मकान मालिक मेहतरीन बाई ने बताया कि एक खरगोश को पिछले 4 सालों से छोटा था तब से पाला था और रोज की तरह वह खरगोश के कुनबा में घास देकर आई हुई थी। जहां थोड़ी देर बाद जाकर फिर देखा तो खरगोश मृत हालत में पड़ा हुआ था। पास में विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ था। तब चीख पुकार मचाते हुए बाहर निकाली और इसकी जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी। मेहतरीन बाई ने बताया कि इससे पहले भी सांप निकलने की घटनाएं घर में हो चुकी है, लेकिन इस बार विशालकाय अजगर पहली बार घर के अंदर देखा गया। समय रहते उस पर नजर पड़ गए नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी। स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि अजगर सांप लगभग 10 फीट का था, जिसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। खरगोश को मृत हालत में देखकर ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं अजगर उसे निगल नहीं पाया और कुंडली मारकर वही बगल में ही बैठा हुआ था। थोड़ी देर बाद खरगोश को निगलने का प्रयास जरूर करता। जितेंद्र सारथी ने बताया कि अब लोग सांपों के प्रति जागरूक हो रहे हैं और उन्हें मारने के बजाय बचाने में विश्वास रखते हैं। परिजनों ने मृत खरगोश का अंतिम संस्कार किया।

Loading

Latest News

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम...

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता...

More Articles Like This