Sunday, July 6, 2025

अब क्यूआर कोड से लैस होगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस

Must Read

अब क्यूआर कोड से लैस होगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस
देश के सभी राज्य के साथ ही विश्व के सभी देशों में होगा मान्य

कोरबा। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए नियम तय किए गए हैं। नया ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे भी बनवाया जा सकेगा। यह लाइसेंस पहले के चिप वाले लाइसेंस से अलग क्यूआर कोड से लैस होगा। इसके क्यूआर कोड को स्कैन करने से आपकी पूरी जानकारी मोबाइल पर सामने आ जाएगी। सिर्फ यही नहीं इस लाइसेंस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह भारत देश के सभी राज्य के साथ ही विश्व के सभी देशों में मान्य होगा।नए ड्राइविंग लाइसेंस विदेशों में भी मान्य होंगे।
सभी लोगों को यह नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा, जो पहली बार लाइसेंस बनवाएंगे। वे विधिवत आफिस जाकर, ड्राइविंग टेस्ट देकर बनवाएंगे। उन्हें विभाग यह नया मॉडल का लाइसेंस जारी करेगा। लेकिन जिनके पास पहले से पुराने फार्मेट का लाइसेंस हैं, उन्हें अपने पुराने लाइसेंस को नया लाइसेंस में रिप्लेस करना होगा। इसके लिए 450 रुपए फीस भी ली जाएगी। आधार कार्ड लिंक करना भी आ?वश्यक किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 7580808030 पर भी जानकारी ली जा सकती है। जिन लोगों के पास पहले से पुराने फार्मेट का ड्राइविंग लाइसेंस है। वे आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपना पुराना फार्मेट का ड्राइविंग लाइसेंस रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के 8 से 10 दिनों के अंदर नए फार्मेट का क्यू आर कोड आधारित स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक के घर पहुंचाकर दिया जाता है। एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी भी मिलेगी।
बॉक्स
खास है क्यूआर कोड लाइसेंस
नए फार्मेट के क्यू आर आधारित स्मार्ट कार्ड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस सात सुरक्षा विशेषताओं से युक्त है। जिनमें यूवी प्रतीक, सीरियल नंबर, गिलोच पैटर्न, माइक्रो टेक्स्ट, हॉट-स्टैंप्ड होलोग्राम, क्यू आर कोड और ऑप्टिकली वेरिएबल इंक शामिल हैं। नए लाइसेंस के लिए आधार कार्ड जरूरी किए गए हैं। साथ ही इसे पुराने लाइसेंस से लिंक कराया जाना भी आवश्यक है।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This