Saturday, December 13, 2025

अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Must Read

अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। पुलिस ने नाबालिग छात्रा का अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।कोरबा जिले की राजगामार पुलिस चौकी ने एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी देवनारायण श्रीवास (25) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर छेड़छाड़, अश्लील फोटो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार राजगामार चौकी क्षेत्र के कोरकोमा गांव में रहने वाली एक नौवीं कक्षा की छात्रा को आरोपी लंबे समय से परेशान कर रहा था। वह छात्रा का पीछा करता और उसका अश्लील फोटो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देता था। आरोपी ने छात्रा के माता-पिता के मोबाइल नंबर पर भी अश्लील फोटो भेजकर उन्हें ब्लैकमेल किया।छात्रा ने पहले डर के कारण इसकी शिकायत नहीं की, लेकिन जब आरोपी की हरकतें बढ़ गईं तो परिजनों ने राजगामार पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और मामले में अन्य पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This