आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पूर्व सरपंच की मौत
कोरबा। ग्राम पंचायत भांवर के पूर्व सरपंच रामशरण की बुधवार को आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रामशरणकिसी कार्य से गांव के बाहर निकले थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन घटना स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत भांवर के सरपंच रहते हुए रामशरण ने पंचायत में कई विकास कार्य कराए थे। उनकी छवि एक ईमानदार, मिलनसार और ग्रामीणों के हितैषी जनप्रतिनिधि के रूप में रही। वे हमेशा गांव की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहते थे। उनके निधन की खबर फैलते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
![]()




























