Friday, July 4, 2025

आत्मानंद स्कूल में आयुर्विद्या और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

Must Read

आत्मानंद स्कूल में आयुर्विद्या और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

कोरबा। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालय कटघोरा में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुर्विद्या और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य, विद्यालय के आसपास पाए जाने वाले औषधि के बारे में जानकारी दी गई। जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा डॉ. पीके जैन के मार्गदर्शन, आयुर्विद्या कार्यक्रम जिला संयोजक डॉ. राजकुमार ब्लॉक संयोजक डॉ डोल नारायण पटेल डॉ नेहा मिंज डॉ. श्वेता एक्का, डॉ. पुष्पलता भगत फार्मासिस्ट रघुनन्दन सिंह पोर्ते अहमद खान व योग प्रशिक्षक प्रवीण महानंदा ने जानकारी प्रदान की। साथ में दिनचर्या ऋतुचर्या स्वास्थ्यवृत्त आचार रसायन हस्तप्रक्षालन, स्वास्थ्य परीक्षण, योग अभ्यास आदि सभी घटकों को समाहित करते हुए आयुर्विद्या कार्यक्रम का सफल संचालन व आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में अस्वस्थ पाए गए बच्चों को चिकित्सा के लिए पालकों के साथ चिकित्सालय आने की सलाह दी गई। विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग प्राप्त हुआ। यह कार्यक्रम बच्चों के साथ-साथ शिक्षिकों के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ। इस आयुर्विद्या शिविर लेवल दो में 6वीं से 8वीं तक के कुल 120 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा योगाभ्यास कराया गया।

Loading

Latest News

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला बोल, रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कोरबा। राज्य में...

More Articles Like This