Monday, January 26, 2026

आदिवासी दिवस पर निकाली गई रैली, जिले भर में हुए आयोजन

Must Read

आदिवासी दिवस पर निकाली गई रैली, जिले भर में हुए आयोजन

कोरबा। जिले में विश्व आदिवासी दिवस की धूम रही। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम को कोरबा जिला के सभी पांचों ब्लॉक में मणिपुर राज्य में घटित हिंसा के विरोध में आक्रोश दिवस के रूप में मनाया गया ।इसकी तैयारी स्थानीय स्तर पर पहले ही पूरी कर ली गई थी।पाली ब्लॉक में सुबह 10:00 बजे से मोटरसाइकिल रैली में समाज प्रमुख महासभा के सभापति,मुठवा गायता का सम्मान एवं उद्बोधन का कार्यक्रम किया गया। कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में संयुक्त रूप से कटघोरा के जेंजरा चौक से मोटरसाइकिल रैली आदिवासी समाज प्रमुखों के आतिथ्य में कार्यक्रम तथा रैली के माध्यम से नगर भ्रमण किया गया ।करतला ब्लॉक में सामाजिक पदाधिकारी युवाओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली, आमसभा का आयोजन तथा दीपका के झाबर ग्राम के देवठांना में दीप प्रज्वलन आक्रोश रैली मूलनिवासी समुदाय द्वारा निकाली गई। कोरबा ब्लॉक में आदिवासी शक्ति पीठ बुधवारी बाजार कोरबा मे दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रथम दिवस चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत गढ उपरोड़ा ब्लॉक कोरबा में सम्पन्न किया गया, जिसमें आठ विशेषज्ञ डाक्टरों ने तीन सौ दस लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया , आदिवासी शक्ति पीठ कोरबा मे द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में देवालय परिसर में सामुहिक दीप प्रज्वलन के पश्चात मणिपुर हिंसा पर संगोष्ठी समाज प्रमुखों द्वारा किया गया।

Loading

Latest News

आप सभी देश वासियों को 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :- 

आप सभी देश वासियों को 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :-  विनीत-         ...

More Articles Like This