आनंद मेला व पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (सीपीजीसीएल) के श्रम कल्याण कोरबा पूर्व में आयोजित आनंद मेला एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। डीएसपीएम ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अलका कंसल प्रथम महिला, कोरबा पूर्व और संजीव कंसल मुख्य अभियंता, उत्पादन की उपस्थिति रही। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों की सराहना की।इसके अलावा, विशिष्ट अतिथियों राजा बाबू कोसरे, राजेश्वरी यादव, एल.एल. सूरजवंशी, सुनील सरला, विजय सेन चौधरी और श्रीमती माला जोशी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों और महिलाओं की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई। खेल और कला प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों और उनके परिवारों की उत्साही भागीदारी रही। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। श्रम कल्याण समिति के सचिव गोवर्धन सिदार ने सभी अतिथियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य कार्यस्थल के बाहर भी एक पारिवारिक माहौल बनाना और सभी को आनंद के अवसर प्रदान करना था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने आनंद मेला के मनोरंजन और सौहार्दपूर्ण वातावरण का भरपूर आनंद लिया।