Saturday, March 15, 2025

आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी : केलकर

Must Read

आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी : केलकर


कोरबा। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 10 ‘गारंटी’ घोषित की हैं। केजरीवाल की गारंटियों में शिक्षा, रोजगार, मुफ्त बिजली, महिलाओं और बेरोजगारों को मासिक राशि, स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा, बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की गारंटी शामिल है,कोरबा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल केलकर उक्त जानकारी जनसंपर्क अभियान के दौरान आमजन को दे रहे है। श्री केलकर का कहना है कि दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा. किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा, दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे. उस फोन पर कॉल करके काम बताने पर सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा. किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी. हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को 3000 रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। लगभग 10 लाख बेरोजगार सरकारी नौकरियों में भर्ती किए जाएंगे। नौकरियों में भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी, आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा। दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों में नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे. सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे। शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा। दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम किया जाएगा. दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे. दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा. छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे. सभी रोड एक्सीडेंट के मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. छत्तीसगढ़ के सभी गांवों और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ किए जाएंगे। 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।दिल्ली की तरह सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान की मुक्त यात्रा करवाई जाएगी. वहां आना-जाना रहना, खाना सब मुफ्त होगा।भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होता है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट,ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे. संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This