Friday, January 23, 2026

आरक्षक कोसले पर निलंबन की गिरी गाज, रात्रि मुकाम की सूचना न देना पड़ा महंगा

Must Read

कोरबा। पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता पर कार्रवाई का मामला सामने आया है। थाना करतला में पदस्थ आरक्षक विकास कोसले को गंभीर लापरवाही और सेवा आचरण के उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।मामला 31 दिसंबर 2025 का है, जब आरक्षक विकास कोसले को डाक वितरण के लिए कोरबा रवाना किया गया था। ड्यूटी के बाद 1 जनवरी 2026 को वह थाना करतला लौटा, लेकिन नियमों के मुताबिक रात्रि मुकाम की सूचना न तो थाने को दी और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया। हैरानी की बात यह रही कि बिना अनुमति और सूचना के वह पूरी रात गायब रहा। जांच में सामने आया कि आरक्षक विभागीय नियमों और निर्देशों की पूरी जानकारी होने के बावजूद लापरवाही करता रहा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इसे कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता माना है। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आदेश जारी कर 4 जनवरी से आरक्षक विकास कोसले को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय रक्षित केंद्र कोरबा रहेगा और नियमानुसार उसे जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। साफ संदेश है कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासन तोड़ने वालों पर अब सख्त कार्रवाई तय है।जिस आरक्षक विकास कोसले को निलंबित किया गया है उस आरक्षक ने रामपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि जय किशन पटेल के विरुद्ध रजगामार पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराया है। वही जय किशन पटेल ने भी आरक्षक विकास कोसले और उसके रिश्तेदार भाई राजेंद्र जांगड़े के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। घटना दिनांक 31 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे जय किशन पटेल ने राजेंद्र के साथ ओमपुर मंच के पीछे मारपीट किया इसके बाद जब राजेंद्र जांगड़े अपने आरक्षक भाई विकास कोसले को साथ लेकर रजगामार चौकी में रिपोर्ट लिखाने पहुंचा तो वहां पर चौकी के अंदर जयकिशन पटेल ने विकास कोसले के साथ मारपीट की। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अलग-अलग अपराध दर्ज कर जय किशन पटेल को जेल दाखिल करा दिया गया है। वहीं, अब आरक्षक विकास कोसले अपने विभागीय अनुशासनहीनता के मामले में सस्पेंड किया गया है।

Loading

Latest News

मौसम में बना रहेगा उतार चढ़ाव

कोरबा। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पर रहा।...

More Articles Like This