इमामबाड़ों में बनने लगे तजिए, इबादत में मशगुल मुस्लिम बंधु
कोरबा। मोहर्रम की शुरूवात इबादत के साथ हुई। गुरुवार को पहले दिन मुस्लिमों ने शोहदा ए करबला की याद में अनेक आयोजन किए। इमामबाड़ों मे मजलिस व मरशिया पढ़ते हुए मातम किया। शोहदाए करबला की शहादत को याद किया। शहर के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समाज के लोगों ने तकरीर, मजलिस कर करबला की शहादत का बयान किया। शहर में अकीदतमंदों ने शोहदा ए करबला की याद में सवारियों के इमामबाड़ों की सजावट शुरू कर दी है। ताजिए बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। शहर में जगह जगह सवारियां और ताजिए स्थापित होते हैं। इमामबाड़ों में सवारियों की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है जिनके पिटारे मोहर्रम के चौथे एवं पांचवें दिन उठाए जाएंगे।