Tuesday, September 16, 2025

इलेक्ट्रिक ई रिक्शा चालकों के लिए स्टैण्ड व कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग, इलेक्ट्रिक ई रिक्शा संघ ने सौंपा ज्ञापन

Must Read

इलेक्ट्रिक ई रिक्शा चालकों के लिए स्टैण्ड व कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग, इलेक्ट्रिक ई रिक्शा संघ ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा। शहर में हजारों की संख्या में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा संचालित हैं, इनको किसी भी स्टैण्ड से ऑटों चालकों द्वारा आज तक सवारी नहीं बैठाने नहीं दिया जाता हैं। जिस वजह से बात विवाद होते रहता हैं। चालकों को डराया धमकाया जाता है, जिसकी जानकारियां देते हुए कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, परन्तु समाधान नहीं हुआ है। जिसकी मांग को लेकर इलेक्ट्रिक ई रिक्शा संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि सासंद को भी पूर्व में ज्ञापन दिया गया है। पूर्व में जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष आजम खान पर प्रशासन के द्वारा पूर्व में कार्यवाही की जा चुकी है। परन्तु इनके द्वारा आज भी चालकों पर दबाव बनाया जा रहा है। जिस कारण इलेक्ट्रिक चालक भयभीत हैं। जो कि इनकम ना होने से बैंको का कर्ज समय पर नहीं अदा कर पा रहे हैं। पारिवारिक जिम्मेदारी का खर्च नहीं पूरा कर पा रहे हैं। उन्होंने नया बस स्टैण्ड, पुराना बस स्टैण्ड व जिला चिकित्सालय में स्थान आराक्षित करने की मांग की है। ऑटो चालकों को दो कार्यालय उपलब्ध करवाया गया हैं, जिसमें नया बस स्टैण्ड पर एक कार्यालय का उपयोग नहीं किया जा रहा हैं, जिसे इलेक्ट्रिक चालकों को उपलब्ध करवाने की मांग की है। जिससे पैसेंजर का छूटा हुआ सामान वहां पर सुरक्षित रखा जा सके। जिससे की पैसेंजर को छूटा हुआ सामान सुरक्षित वापस किया जा सकें। जिससे चालक व आम लोगों के बीच विश्वास बना रहेगा।

Loading

Latest News

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने...

More Articles Like This