Wednesday, July 2, 2025

इस बार दो सावन फिर नहीं बुझी खेतों की प्यास

Must Read

इस बार दो सावन फिर नहीं बुझी खेतों की प्यास

कोरबा। बुधवार को सावन मास का अंतिम दिन रहा, लेकिन इस साल दो सावन निकल गए पर अच्छी बारिश नहीं हुई है। सावन खत्म होने के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह से शाम तक मौसम में उतार-चढ़ाव हुआ, धूप-छांव के बीच बादल भी छाए रहे।बारिश थमने के बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जा पहुंचा है। दोपहर 12 बजे के बाद उमस और गर्मी महसूस हुई। बारिश नहीं होने के कारण गर्मी में बढ़ गई है 24 अगस्त को अधिकतम तापमान 32 डिग्री था, जिसमें 4 डिग्री बढ़ोतरी हो गई है। बारिश नहीं होने के कारण सूखे के हालात बन रहे हैं। इस बार दो सावन के बाद भी खेतों की प्यास नहीं बुझी है। खेती किसानी को लेकर किसानों की टेंशन बढ़ती जा रही है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This