ई-चालान भेजकर किया जा रहा ठगी का प्रयास, परिवहन विभाग ने सूचना जारी कर किया लोगों को सचेत
कोरबा। ठगी करने वालों ने ठगी के नए नए पैंतरों से लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। राज्य में आरटीओ के नाम से ई-चालान भेजकर स्कैम सामने आ रहे हैं। नकली ई-चालान के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम तोडऩे के बारे में छद्म तरीके से डराने वाले संदेश व मैसेज के माध्यम से लिंक भेजकर आम लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और जमा खाते से पैसे चुरा लेते हैं। जिसे लेकर जिला परिवहन विभाग द्वारा आम लोगों धोखाधड़ी से बचने अलर्ट किया गया है।
ऑनलाइन ठगी करने वाले इन दिनों मोबाइल पर फर्जी रूप से आरटीओ का ई-चालान के नाम से एपीके फाइल भेजा जा रहा है। जिसे डाउनलोड करते हुए उपयोगकर्ता का मोबाइल हैक और बैंक खाता खाली हो जा रहा है।जिले में परिवहन विभाग ने लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए सूचना जारी कर सतर्क रहने की अपील की है। टेक्नोलॉजी के इस युग में ठग भी एडवांस होकर तकनीक का सहारा लेकर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। पहले जहां बैंक अधिकारी बनकर एटीएम व खातों का नंबर हासिल कर बैंक खाते में सेंध लगाया जाता था तो वहीं अब लिंक या पीडीएफ फाइल भेजकर उसके जरिए मोबाइल हैक करके निजी जानकारी चुराने के साथ ही खाता खाली कर दिया जा रहा है। वर्तमान में ऑनलाइन ठग लोगों के मोबाइल पर फर्जी आरटीओ ई-चालान का एपीके फाइल (पीडीएफ) भेज रहे हैं। हड़बड़ी या उत्सुकता में किसी के उक्त फाइल को डाउनलोड करते ही उनका मोबाइल हैक होकर ठग के नियंत्रण में चला जा रहा है। बताया जा रहा है कि शहर में कई लोगों के मोबाइल पर ऐसे फाइल भेजे जा रहे हैं। अनजाने में आरटीओ का ई-चालान समझकर डाउनलोड करने पर उनका मोबाइल हैक हो जा रहा है। यहीं नहीं हैकर सोशल मीडिया में उन सभी ग्रुप में उनके आईडी से एपीके फाइल फारवर्ड कर रहे हैं। जिसके चक्कर में कई लोगों के मोबाइल हैक हो जा रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही परिवहन विभाग ने आरटीओ चालान के भुगतान के संबंध में सूचना जारी करते हुए सतर्क रहने की अपील की।साइबर ठग इन दिनों एपीके फाइल के जरिए ठगी का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे फाइल को क्लिक करते ही मोबाइल का एक्सेस साइबर ठगों के पास चला जाता है। जिसके बाद वे मोबाइल से डाटा हासिल कर बैंक खाते से रकम व निजी जानकारी पार कर देते हैं। इसलिए आमजन से अपील की जा रही है कि यदि आपको किसी ई-चालान या अन्य किसी नाम से एपीके फाइल मिलता है तो उसे कभी भी क्लिक न करें। खाते से किसी भी लेने देन से सावधान रहें। किसी भी धोखेबाज कॉल, संदेश या ऐप के संबंध में निकट पुलिस थाने में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
बॉक्स
अधिकारिक विभागीय वेबसाइट का उपयोग करें – डीटीओ सिन्हा
डीटीओ विवेक सिन्हा के मुताबिक हाल के दिनों में नकली आरटीओ ई-चालान का एपीके फाइल भेजकर लोगों को ट्रैफिक नियम तोडऩे के बारे में डराने वाले मैसेज भेजकर झांसे में लिया जा रहा है। ऐसे लिंक व फाइल के जरिए आम लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और जमा खाते से पैसे चुरा ली जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा आम लोगों से यह अपील है कि ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए एपीके फाइल व मैसेज पर क्लिक न करें। वास्तविक चालान ई-चालान की जांच के लिए अधिकारिक विभागीय वेबसाइट का उपयोग करें।