उतरदा व रेलडबरी मार्ग पर भरा पानी, स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी
कोरबा। पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत उतरदा व रेलडबरी मेन रोड में भरा पानी परेशानी का सबब बन गया है। यहां पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। मुख्य सडक़ होने के कारण दिन भर गाड़ी चलते रहती है । बारिश के कारण गंदा पानी भरने से वाहन चालकों को व छात्र – छात्राओं को यहां से निकलने में परेशानी होती है। अधिकांश बच्चे साइकिल से स्कूल जाते हैं। स्कूल आने जाने वाले बच्चे पानी में पैर रखकर जाने को मजबूर हो रहे हैं। बच्चों ने बताया कि घर से जूता – चप्पल पहन कर आते हैं, लेकिन पानी मिलने पर उसे निकालना पड़ता है। इसके अलावा बाइक और स्कूटी चालकों को भी परेशानी होती है। बारिश का पानी सडक़ में भरा रहता है। गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं रहता है। इसी प्रकार रेलडबरी मेन रोड सडक़ में भी पानी भरा हुआ है, लेकिन इस ओर प्रशासन न पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
![]()

