Wednesday, August 20, 2025

उपन्यासकार डॉ. दिनेश श्रीवास बिलासपुर में सम्मानित

Must Read

उपन्यासकार डॉ. दिनेश श्रीवास बिलासपुर में सम्मानित

कोरबा। माली उपन्यास के लेखक डॉ. दिनेश श्रीवास का सम्मान पटेल टूटोरियल के डिप्टी डायरेक्टर रविन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। उपन्यास लेखक श्री तिवारी के भूतपूर्व विद्यार्थी भी हैं। डॉ. दिनेश श्रीवास 2012 बैंच के सहायक प्राध्यापक हैं और शा. पी.जी. महाविद्यालय कोरबा में पदस्थ हैं। प्रशासन और मानवीय व्यवहार को लेकर लिखे गए इस उपन्यास की काफी चर्चा है। उपन्यास लेखन पर बधाई देते हुए उन्होंने उपन्यास पर लम्बी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने उपन्यास का अध्ययन किया है। उपन्यास पाठकों को बांध कर रखता है। किसी भी उपन्यास में संदेश तो होना ही चाहिए, समाज में कुछ नया दिखाने की ललक होनी चाहिए। उपन्यास को तेज गति का होना चाहिये, बेहद रोचक होना चाहिए, बेहद रोमांचक होना चाहिए और यह सभी विशेषताएं इस उपन्यास में है। डॉ. दिनेश श्रीवास की उपन्यास माली का प्रकाशन दिल्ली की पुस्तकनामा जैसी प्रतिष्ठित प्रकाशक संस्था ने किया है। माली में प्रशासन और मानवीय मूल्यों का निचोड़ है। प्रशासनिक मूल्यों पर आधारित डॉ. दिनेश श्रीवास के उपन्यास का विमोचन रायपुर में हुआ था। इस दौरान कई विश्वविद्यालय के कुलपति भी वहां मौजूद थे।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This