एआरएम से मिले ट्रक एण्ड ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष
कोरबा। इमलीडुग्गू रेलवे फाटक के बंद होने से भारी वाहनों के चालकों को होने वाली परेशानी को लेकर कोरबा ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह रविवार को क्षेत्रीय रेल प्रबंधक जगदीप से मुलाकात की। सिंह ने एआरएम से चर्चा कर होने वाली परेशानी से उन्हें अवगत कराया।उनकी बातों को सुनने के बाद एआरएम ने होने वाली परेशानियों को लेकर और प्रस्तावित रेल अंडरब्रिज व ओवरब्रिज की मांग को डीवीजन के सीनियर अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।