Thursday, November 20, 2025

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश का मौका, 28 अगस्त से 6 सितंबर तक होगी प्रवेश प्रक्रिया

Must Read

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश का मौका, 28 अगस्त से 6 सितंबर तक होगी प्रवेश प्रक्रिया

कोरबा। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश का मौका दिया गया है। इसे लेकर प्रवेश सूचना जारी कर दी गई है। भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा गठित राष्ट्रीय छात्र शिक्षा समिति के दिशा निर्देशों के अनुसार छ.ग. शासन द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे है। समिति के द्वारा वर्ष 2023-24 के निर्देशों के अनुरूप कक्षा 8वीं में प्राक्चयन परीक्षा के परिणाम के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट तैयार कर प्रवेश की प्रक्रिया की जा रही थी। जिलों में विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने से भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली के पत्र दिनांक 16.08.2023 को जिला स्तर पर मेरिट सूची तैयार कर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है। भारत सरकार के नवीन दिशा निर्देश अनुसार जिला स्तरीय मेरिट सूची तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिलों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु मेरिट सूची प्रदान की जावेगी तथा विद्यालयों में 28 अगस्त से 06 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया होगी। प्रवेश सूचना नियमावली वर्ष 2023-24 में वांछित अभिलेख के साथ विद्यालय में उपस्थित होना होगा। वांछित अभिलेखों के अभाव में प्रवेश प्रदान नहीं किया जाएगा। आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नया रायपुर ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
बॉक्स
प्रवेश के नाम पर धोखाधड़ी, किया गया अलर्ट
शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु धोखाधड़ी के मामले सामने आने लगे हैं। विभाग को ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों का मोबाईल नंबर लेकर उनके अभिभावकों को फोन करने उनके बच्चों को प्रयास विद्यालयों में प्रवेश कराने हेतु राशि की मांग करते हुए, यह झांसा दिया जा रहा है कि उनके बच्चों का सुनिश्चित प्रवेश करा दिया जाएगा। आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ने सभी पालकों को सूचित किया है कि ऐसी किसी भी फोन पर दी जा रही गलत सूचना पर ध्यान न दें। ना इनके झांसे में आकर राशि दें। ऐसे धोखाधड़ी करने वालों पर निकटस्थ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराएं। विभाग द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया हेतु पारदर्शी एवं स्वच्छ प्रक्रिया अपनाई गई है। किसी को कोई आशंका होने पर विभाग के दूरभाष क्र. 0771-2263708 पर संपर्क कर सकते हैं।

Loading

Latest News

SIR फॉर्म भरते समय साइबर ठगी से सतर्क रहें, सुरक्षित रहें’

कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गणना फॉर्म भरने वाले मतदाताओं और...

More Articles Like This