एचटीपीपी कालोनी क्षेत्र में डंप राखड़ ने बढ़ाई समस्या, हवा के साथ उडक़र घरों में पहुंच रही राख
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के दर्री पश्चिम कालोनी कैलाश विहार क्षेत्र में राखड़ डम्प होने से परेशानी बढ़ गई है। लो एरिया में किए जा रहे राखड़ भराव की राख का ढेर लगा हुआ है। हवा चलते ही राखड़ उडक़र घरों में पहुंच रहा है। वहीं मार्ग से राखड़ के कारण गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
एचटीपीपी के कैलाश विहार क्षेत्र में अधिकारी-कर्मचारियों के विभागीय आवास बने हुए हैं जिससे कुछ दूरी पर लो लाइन एरिया चिहांकित किया गया है, जहां राखड़ पाटने का काम चल रहा है। लोगों ने बताया कि राखड़ पाटे जाने के कारण वर्तमान में उनकी परेशानी बढ़ गई है। क्षेत्र में किए गए राखड़ डंप से राख उडक़र घरों तक पहुंच रही है। लोगों की मानें तो जिस एरिया में राखड़ भरी जा रही है वहां से 100-200 मीटर की दूरी में ही आवासीय मकान बने हुए हैं। कालोनी की सडक़ से होकर राखड़ परिवहन किया जा रहा है। जिससे राख सडक़ों पर गिरा हुआ है। जिससे मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है। लोगों ने बताया कि जब से राखड़ भरने का काम चल रहा है राखड़ उडक़र घरों तक पहुंच रहा है। गर्मी के आगमन के साथ ही तेज हवाएं चलने लगी है। ऐसे में उनकी परेशानी और बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि राखड़ पाटने के बाद मिट्टी तो भरा जा रहा है, लेकिन जो राख ढेर लगाकर रखा गया है उसे मुसीबत बढ़ गई है। वहीं सडक़ पर लापरवाहीपूर्वक किए जा रहे परिवहन के कारण भी समस्या निर्मित हुई है। कालोनी के नजदीक लो लाइन एरिया में राखड़ भरने की अनुमति पर्यावरण विभाग से दी गई है। लो लाइन एरिया में राख भरने के बाद उसे मिट्टी से पाटा जाएगा, फिर उसका उपयोग पौधरोपण के लिए होना है। भविष्य में इस कदम से जरूर पर्यावरण संरक्षित होगा, लेकिन वर्तमान में लापरवाहीपूर्वक किए जा रहे राखड़ डंप से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। लोगों का कहना है कि कालोनी के नजदीक ही लो लाइन एरिया बताकर राखड़ का भराव करना उचित नहीं है।