Saturday, July 5, 2025

एफसीआई गोदाम में काम करने वाले युवक ने किया विषपान

Must Read

एफसीआई गोदाम में काम करने वाले युवक ने किया विषपान

कोरबा। किसी कारणवश एफसीआई गोदाम के काम करने वाले कर्मचारी ने जहर का सेवन कर लिया। उसे इलाज के लिए आनन फानन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर अस्पताल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है।
उरगा थाना क्षेत्र में तिहार सिंह कंवर 35 वर्ष परिवार सहित निवास करता था। वह उरगा स्थित एफसीआई गोदाम में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। प्रतिदिन की तरह गुरूवार को भी तिहार काम करने गोदाम गया था। वह देर शाम काम कर घर लौटने के बाद कहीं घूमने चला गया। जहां से रात दस बजे घर पहुंचा और रसोईघर से खुद ही निकालकर भोजन किया। तत्पश्चात टीवी देखते बैठा था। देर रात उसकी पत्नी कौशिल्या बाई की नींद टूटी। वह कमरे से बाहर निकली तो पति के हाथ में चूहामार दवा देख घबरा गई। उसने मामले से अन्य परिजनों को अवगत कराया। परिजनों ने तिहार सिंह को आनन फानन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल मेमों मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत युवक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में जांच उपरांत आत्महत्या की वजह स्पष्ट होगी।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This