कोरबा। गेवरा दीपका के शराब दुकान परिसर के अहाता में सोमवार को शराब पीने के लिए पहुंचे एक एसईसीएल कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है। दीपका थाना क्षेत्र में निवासरत एसईसीएल कर्मी कृष्णा कुमार निराला (57) गेवरा परियोजना में कार्यरत था। सोमवार सुबह 10 बजे वह दीपका स्थित शराब दुकान परिसर पहुंचा था। जहां अहाता में दोपहर 12.30 बजे निराला की मौत हो गई। घटना की सूचना दीपका पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि निराला नियमित रूप से शराब पीने के लिए शराब दुकान पहुंचता था। उसे मिर्गी के झटके भी आते थे। पुलिस के मुताबिक एसईसीएल कर्मी की मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर चलेगा।
![]()

