ऑनलाइन आवेदन के लिए खुला पोर्टल
कोरबा। जिले के महाविद्यालय के जुलाई-अगस्त माह में होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि तीसरी बार बढ़ी है। इसके लिए एयू ने अधिसूचना जारी किया है। अटल बिहारी वाजपेयी विवि से संबद्ध जिले के शासकीय व निजी कॉलेज में अध्ययनरत स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ाई है। आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया है। किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाने वाले विद्यार्थी अब 31 मई जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षा शुल्क के साथ विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। यह तिथि तीसरी बार बढ़ी है। गौरतलब है कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 24 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। इस दौरान एयू ने विद्यार्थियों आवेदन के लिए 14 मई तक का समय दिया गया था।