Sunday, July 27, 2025

कटघोरा बायपास साबित हो रही खतरे की डगर, जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन को मजबूर

Must Read

कटघोरा बायपास साबित हो रही खतरे की डगर, जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन को मजबूर

 

कोरबा। कटघोरा नगर के लिए एक समय में राहत का मार्ग समझा जाने वाला रामपुर से ढेलवाडीह होते हुए सुतर्रा तक बना बायपास अब खतरे की डगर साबित हो रही है। बारिश शुरू होते ही यह बायपास मार्ग अपनी बदहाल स्थिति के कारण लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है। सडक़ की परतें उखड़ चुकी हैं और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो दिन प्रतिदिन गहराते जा रहे हैं। यह बायपास मार्ग न केवल कटघोरा बल्कि बिलासपुर, अम्बिकापुर और कोरबा जैसे प्रमुख शहरों को जोडऩे वाला मुख्य मार्ग है। इस सडक़ से प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन कोयला परिवहन करने वाले ट्रेलर, हाइवा और राखड़ ढोने वाले ट्रक गुजरते हैं। भारी वाहनों के अत्यधिक दबाव और बारिश की मार के चलते सडक़ की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस बायपास मार्ग का निर्माण तो करवाया गया, लेकिन उसके बाद इसके रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई। नतीजा यह हुआ कि समय के साथ सडक़ की स्थिति बद से बदतर होती चली गई। सडक़ पर उभर आए गड्ढे न केवल यातायात को बाधित कर रहे हैं, बल्कि यह कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से गुजरते समय दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को सबसे अधिक परेशानी होती है। वाहन गड्ढों में फंसते हैं, फिसलते हैं और कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग की ओर से इस दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यदि समय रहते इस सडक़ की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो यह बायपास पूरी तरह से टूटकर जानलेवा मार्ग में तब्दील हो जाएगा। लोगों में रोष है कि विभागीय लापरवाही के चलते आए दिन खतरा बढ़ रहा है और इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। कटघोरा बायपास की यह दुर्दशा केवल एक सडक़ की समस्या नहीं, बल्कि एक बड़ी प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण बनती जा रही है। यदि जल्द ही इसका समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में यहां बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Loading

Latest News

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप कोरबा। जिले में सिविल लाईन...

More Articles Like This