Wednesday, February 5, 2025

कटघोरा में सुबह 6 बजे रात 12 तक बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित, कटघोरा में लगाई गई नो एंट्री, उल्लंघन करने वाले चालकों पर होगी कार्रवाई

Must Read

कटघोरा में सुबह 6 बजे रात 12 तक बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित, कटघोरा में लगाई गई नो एंट्री, उल्लंघन करने वाले चालकों पर होगी कार्रवाई

कोरबा। कटघोरा में हाल ही में हुए सडक़ हादसों के बाद प्रशासन ने भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह कदम स्थानीय प्रशासन ने किसान मेले के दौरान बढ़ती भीड़ और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। अब फलस्वरूप सुबह 6 बजे रात 12 तक बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सडक़ हादसों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिसे लेकर हादसों में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। तहसीलदार की ओर से जारी किए गए नो एंट्री के आदेश के बाद एसडीएम ने पुलिस प्रशासन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का ठीक से पालन किया जा सके।इसी कड़ी में कटघोरा पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। नाका लगाकर चालकों की जांच की जा रही है और कई दर्जन बाइक चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है। हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है, जिससे सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रकार प्रशासन की इन कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि कटघोरा की सडक़ों पर सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और सडक़ हादसों की संख्या कम होगी।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This