Saturday, March 15, 2025

कतार लगने से मिलेगा छुटकारा, एप से करा सकेंगे रोजगार पंजीयन, एप में विभागों में रिक्त पदों की जानकारी भी मिलेगी

Must Read

कतार लगने से मिलेगा छुटकारा, एप से करा सकेंगे रोजगार पंजीयन, एप में विभागों में रिक्त पदों की जानकारी भी मिलेगी

कोरबा। रोजगार कार्यालय में पंजीयन या नवीनीकरण कराने के लिए लगने वाली लाइन से बच सकते हैं। संचालनालय द्वारा छत्तीसगढ़ रोजगार एप बनाया गया है। इसी से पंजीयन के साथ ही नवीनीकरण भी करा सकते हैं। इस एप में विभागों में रिक्त पदों की जानकारी भी मिलेगी। साथ ही रोजगार मेला व प्लेसमेंट कैंप के आयोजनों की जानकारी भी इसी एप से ली जा सकती है।बारहवीं की पढ़ाई करने के बाद युवा सबसे पहले रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराते हैं। इसके लिए उन्हें कार्यालय तक जाना पड़ता है। हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प भी दिया गया है। फिर भी बेरोजगारों को प्रमाण पत्रों में सील व हस्ताक्षर के लिए जाना ही पड़ता है। अब प्रदेश के युवाओं के हित में छत्तीसगढ़ रोजगार एप विकसित किया गया है। एप का उद्देश्य युवाओं को त्वरित रोजगार सहायता उपलब्ध कराना है।
बॉक्स
आधार नंबर आधारित ओटीपी से होगा सत्यापन
छत्तीसगढ़ रोजगार एप गूगल प्ले स्टोर और विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन दोनों स्थानों से बेरोजगार अपने मोबाइल पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ रोजगार एप में कभी भी कही से भी रोजगार सहायता के लिए पंजीयन व पूर्व पंजीयन के नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध है। सत्यापन आधार नंबर आधारित ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा।

Loading

Latest News

महापौर ने नगर निगम कोरबा के लिए एमआईसी का किया गठन, हितानंद अग्रवाल सहित 9 पार्षद शामिल

महापौर ने नगर निगम कोरबा के लिए एमआईसी का किया गठन, हितानंद अग्रवाल सहित 9 पार्षद शामिल कोरबा। नगर पालिक...

More Articles Like This