Tuesday, September 16, 2025

कथित वायरल ऑडियो ने मचाया सियासी बवाल, भाजपा पार्षदों ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग

Must Read

कथित वायरल ऑडियो ने मचाया सियासी बवाल, भाजपा पार्षदों ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग

कोरबा। भाजपा में व्याप्त अंतर्कलह धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। कथित वायरल ऑडियो के बाद तो राजनीतिक उबाल आ गया है। कथित ऑडियो को मंत्री लखन लाल देवांगन और विकास महतो के विरुद्ध बयान देने के लिए कुछ पार्षदों को पैसे देकर तैयार करने का बताया जा रहा है। उसके बाद देर रात भाजपा के पार्षदों ने सिविल लाइन थाना रामपुर पहुंचकर भाजपा नेताओं के लिए साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग जोर-शोर से रखी है। पुलिस ने शिकायत की जांच उपरांत कार्रवाई की बात कही है। भाजपा के पार्षद चंद्रलोक सिंह ने कहा है कि जिस तरह से छुट भैया नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं, जिसकी कोई औकात नहीं वह मंत्री अरुण साव का नाम लेकर बात कर रहा है। प्रदेश के दुलरवा और सीधे-साधे नेता मंत्री लखनलाल देवांगन को फंसाने के लिए उनको मंत्री पद से हटाने के लिए साजिश कर रहे हैं, ऐसे लोगों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। यह कोई बड़ी बात नहीं कि ऐसे लोग मंत्री पर गोली भी चलवा सकते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई होनी चाहिए। आगे संगठन कैसी कार्रवाई करता है उस तरफ हमारी निगाह बनी हुई है। पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने कहा है कि हमारे मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। ऐसे लोगों का ऑडियो वायरल हुआ है जिसके विरुद्ध हमने भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर सिविल लाइन थाना रामपुर में शिकायत दर्ज कराया है। अपराध पंजीबद्ध तत्काल किया जाए वरना कार्रवाई नहीं होने पर हम सभी भाजपा के पार्षद यही थाना में धरना प्रदर्शन करेंगे। हम वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। खबर वायरल ऑडियो और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रकाशित की गई है।

Loading

Latest News

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं, कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत...

More Articles Like This