Wednesday, January 28, 2026

कपड़ा दुकान का छप्पर तोडक़र चोरी

Must Read

कपड़ा दुकान का छप्पर तोडक़र चोरी

कोरबा।कुसमुंडा क्षेत्र के कपड़ा दुकान का छप्पर तोडक़र चोरों ने कपड़ा और नगदी की चोरी कर ली है। क्षेत्र में सेम पैटर्न में हुई यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व चोरों ने मोबाइल दुकान का छप्पर तोडक़र भी हजारों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कुसमुंडा थाना अंतर्गत कुचेना मोड़ के पास नितेश शर्मा द्वारा शर्मा ब्रदर्स नामक कपड़ा दुकान का संचालन किया जाता है। नितेश शर्मा की तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने रविवार को दुकान बंद रखा था। सोमवार को जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का छप्पर टूटा हुआ है और साड़ी सहित अन्य कपड़े गायब हैं। गल्ले में रखे लगभग दो से तीन हजार नगदी पर से भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। संचालक द्वारा चोरी की की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व कुसमुंडा थाना क्षेत्र के ही गेवरा बस्ती चौक में एक मोबाइल दुकान में भी इसी तरह छप्पर तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। संभावना जताई जा रही है कि दोनों चोरियों के बीच आपस में कनेक्शन हो सकता है। फिलहाल पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Loading

Latest News

अवैध वसूली एवं श्रम कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ भड़का आक्रोश, एनटीपीसी कामगार यूनियन ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा। केएसटीपीएस व एनटीपीसी में श्रमिकों के वेतन से ठेकेदारों के द्वारा अवैध वसूली एवं श्रम कानूनों के उल्लंघन...

More Articles Like This