Wednesday, July 2, 2025

कम भाड़ा के खिलाफ भड़का ट्रक मालिकों का आक्रोश,ट्रांसपोर्टर्स व ट्रक मालिक संघ का विरोध प्रदर्शन जारी

Must Read

कम भाड़ा के खिलाफ भड़का ट्रक मालिकों का आक्रोश,ट्रांसपोर्टर्स व ट्रक मालिक संघ का विरोध प्रदर्शन जारी

कोरबा। ट्रांसपोर्टर्स व ट्रक मालिक संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में संघ डटा हुआ है। औद्योगिक नगरी गेवरा दीपका में इन दिनों धरना प्रदर्शन और आंदोलन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर लगातार सामने आ रहा है। इसी क्रम में कोयला खदानों से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग रोड सेल के माध्यम से करने वाले ट्रांसपोर्टर्स एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दीपका थाना चौक के पास अनिश्चितकालन धरने पर बैठ गए हैं। कोल ट्रांसपोर्टर्स व ट्रक मालिक संघ का कहना है कि वर्तमान में भाड़ा को कम कर दिया गया है, जिससे ट्रांसपोर्टरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्टर्स ने प्रबंधन से मांग की है कि खदान एरिया में जाने वाले रास्ते की मरम्मत की जाए। ट्रांसपोर्टर्स ने अपनी प्रमुख मांगों में चौक में जाम होने की स्थिति को लेकर प्रबंधन और प्रशासन से मांग की है कि थाना के सामने अवैध रूप से संचालित होटल ढाबा और गैरेज को हटाया जाए। उस जगह को समतलीकरण कर ट्रकों के खड़े होने के लिए पार्किंग यार्ड बनाया जाए। जिससे रास्ते में ट्रकों से जाम होने की स्थिति से निपटा जा सके ताकि आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उनके आंदोलन को भाजपा नेता ज्योतिनंद दुबे ने अपना समर्थन दिया है। उनका कहना है कि ट्रांसपोर्टर्स व ट्रक मालिक संघ दीपका के द्वारा जो 11 सूत्रीय मांगे रखी गई है उस पर एसईसीएल प्रबंधन को गंभीरतापूर्वक विचार कर उचित कार्रवाई करना चाहिए।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This