करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
कोरबा। बांकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजरा चौक निवासी लाइनमेन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। बांकी मोगरा निवासी ज्ञान राम खूंटे (जग्गू) का पुत्र ज्वाला प्रसाद खूंटे उम्र लगभग 31 वर्ष लाइनमैन के कार्य को करता था। वह सुबह की पहली पाली में कार्य को अंजाम दे रहा था। जिससे बिजली तार में प्रवाहित विद्युत लाइन में कार्य करते हुए करंट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों द्वारा उसे बांकी मोगरा के एसईसीएल अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार दौरान मृत घोषित कर दिया। फिलहाल घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है।