कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ
कोरबा। फागुन कृष्ण पक्ष 1 से 9 मार्च तक संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
श्रीमद भागवत के प्रथम दिवस आचार्य पं. विजय पांडे के सानिध्य में भागवत पंडाल से महिलाओं व युवतियों की भव्य कलश यात्रा बैंड बाजे व कीर्तन मंडलियों द्वारा श्रीरामनाम भजन कीर्तन के साथ निकाली गई। कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्ग रहसबेड़ा चौक, इंदिरा चौक, बस स्टैंड, बिझंवार पारा, साहू पारा, हवेली चौक होते सागर तालाब में सभी कलशों में जल भरकर वापस भागवत स्थल पहुंची। सभी कलशों को स्थापित कर विधि-विधान से वेदी पूजन के साथ संगीतमय श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत परीक्षित जन्म और सुकदेव आगमन से की गई। कलश शोभायात्रा में नगर के महिला व युवती काफी संख्या में शामिल हुए। उक्त आयोजन पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्व.गोविद सिंह राजपूत की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रहलाद सिंह राजपूत के निवास पर की जा रही है।
![]()




























