Friday, March 14, 2025

कलारिपयपट्टूखेल प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाडिय़ों का दबदबा,19 स्वर्ण, 17 रजत व 8 कांस्य समेत कुल 44 पदक जीते

Must Read

कलारिपयपट्टूखेल प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाडिय़ों का दबदबा,19 स्वर्ण, 17 रजत व 8 कांस्य समेत कुल 44 पदक जीते

कोरबा। खेल और युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त तथा राष्ट्रीय खेल एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल कलारिपय्ट्टु खेल की द्वितीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन सरकंडा स्थित बैडमिंटन हॉल में 15 व 16 जुलाई को हुआ। इसमें कोरबा समेत प्रदेश के अन्य जिलों से 163 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीतकर कोरबा राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। छत्तीसगढ़ कलारिपयपट्टू एसोसिएशन के महासचिव कमलेश देवांगन ने बताया कि प्रतियोगिता में फ्री हैंड प्रदर्शन, तलवार ढाल, फ्लेक्सिबल तलवार, डंडा, हाई किक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 19 स्वर्ण, 17 रजत व 8 कांस्य समेत कुल 44 पदक जीतने में सफल रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन विलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को अपने विचारों से प्रेरित किया।साथ ही तलवार, ढाल, उर्मी, डंडा को अपने हाथों से चलाकर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान फेडरेशन से आए निरीक्षक गजेंद्र सिंह राठौर, डॉ.श्रुति गुप्ता लखन कुमार साहू, कमलेश देवांगन, आकाश मौर्य, अनीस मेमन, अमन यादव, हरबंश कौर, अनिल बरनवाल, संजय सिदार, मकसुदा हुसैन, सुमन राव, पुष्पांजली नाग, पीयूष विश्वकर्मा, नोवेल साहू, प्रणव राज सिंह, डिंपल वैष्णव आदि लोग मौजूद रहे।

34 total views , 1 views today

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This