Saturday, March 15, 2025

कवियों ने किया कमाल तो श्रोता हँस-हँसकर हुए बेहाल, युवा गणेश उत्सव समिति कोसाबाड़ी के तत्वावधान में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

Must Read

कवियों ने किया कमाल तो श्रोता हँस-हँसकर हुए बेहाल, युवा गणेश उत्सव समिति कोसाबाड़ी के तत्वावधान में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

कोरबा। गत दिनों युवा गणेश उत्सव समिति कोसाबाड़ी के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का कार्यक्रम नगर पालिका निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, गोल्डन बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कवयित्री अंजना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति कोसाबाड़ी के संस्थापक सदस्य अशोक तिवारी, संयोजक ठाकुर छन्नू सिंह, अध्यक्ष विवेक पांडेय, सचिव अंकित तिवारी, कोषाध्यक्ष रूपेश शर्मा, अनुशासन प्रभारी व अधिवक्ता निखिल शर्मा, ठाकुर दीपक सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश पांडेय एवं विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री विजय कुमार के विशिष्ट आथित्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ।युवा गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष हिमांशु यादव, सचिव साईंराम शर्मा, कोषाध्यक्ष मानस पीएम सहित निलेश कर्ष, डब्बू अग्रवाल, मुकुल देव पटेल, लक्की, शुभम साहू, वैभव एवं रूपम साहू की अगुवाई में कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस कार्यक्रम मात्र डेढ़ घंटे के लिए आयोजित कार्यक्रम साढ़े तीन घंटे तक लगातार चलता रहा। कवि सम्मेलन का संचालन भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में सेवारत सुप्रसिद्ध हास्य कवि हीरामणी वैष्णव ने किया, जिन्होंने अंत तक बैठे प्रत्येक श्रोता को ठहाके और तालियों के लिए मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन की शुरुआत कटनी के युवा हास्य कवि प्रियांशु तिवारी ने बेहतरीन हास्य व्यंग्यों के माध्यम से हुआ तो वही रायगढ़ से पधारे हास्य के स्टार कवि अमित दुबे ने अपने अलग ही अंदाज में जलवे बिखेरे। लखनऊ से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे उम्दा शायर और हास्य कवि विनय प्रकाश मिश्र ने अपने निराले अंदाज से कार्यक्रम में चार चांद लगाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ओज की वरिष्ठ कवयित्री अंजना सिंह ने अपनी देशभक्ति कविताओं से एक अलग ही समा बांधा। युवा कवयित्री फिरोजा खान ने अपनी सर्वश्रेष्ठ कविता मां पर कविता सुनाकर हंसते हुए लोगों को रोने पर मजबूर कर दिया तो वही बालको के युवा ओज कवि डिकेश्वर साहू ने सैनिक, बेटी और देशभक्ति पर रचनाएं सुनाकर खूब तालियां बटोरी और अंत में हीरामणी वैष्णव ने अपने प्रसिद्ध गीत राधे-राधे और काला तिल से कवि सम्मेलन को चरम पर पहुंचा दिया।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This