Friday, February 14, 2025

कालोनी मार्ग से गुजर रहे भारी वाहन, हादसे का खतरा,आए दिन मार्ग पर जाम से त्रस्त हैं लोग

Must Read

कालोनी मार्ग से गुजर रहे भारी वाहन, हादसे का खतरा,आए दिन मार्ग पर जाम से त्रस्त हैं लोग

कोरबा। कुसमुंडा मार्ग पर जाम से निजात नहीं मिल रही है। भारी वाहन चालक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है। वे लोगों की जान को भी खतरे में डालने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। बकायदा कॉलोनी के भीतरी मार्ग से भारी वाहनों का परिचालन किया जा रहा है।
कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों की बेतरतीबी से हर कोई वाकिफ है। यही बेतरतीबी बड़ी जाम की वजह बन रही है। कुचेना मोड से इमली छापर चौक, इमली छापर चौक से शिवमंदिर चौक, वैशाली नगर खमरिया तक, कुसमुंडा थाना चौक, बरमपुर मोड से सर्वमंगला चौक तक हर दिन लगने वाला भारी जाम इसका ताजा उदाहरण है। इस जाम की बड़ी वजह सिर्फ भारी वाहनों का अव्यवस्थित ढंग से चलना और अवैध पार्किंग बनाना ही है। अपनी दिशा को छोड़ कर विपरित दिशा में घुस कर आगे बढऩा और कही भी पार्किंग लगा देना हैं। एक ही दिशा में तीन से चार लाइन में भारी वाहनों की कतार लग रही है। जिससे सामने से आने वाले वाहनों को मार्ग नही मिलता और जाम की स्थिति निर्मित होती है। ये सब प्रशासन भली भांति जानता है बावजूद इसके व्यवस्थित करने का किसी प्रकार से कोई पहल नहीं की जा रही है। अव्यवस्था का यह आलम यही तक नही है भारी वाहनों का बस चले तो आपके घर के भीतर से अपना मार्ग बना लें। ताजा उदाहरण विकास नगर कॉलोनी का है। यहां बीते गुरुवार की मध्य रात्रि करीब दर्जन भर ट्रेलर चर्च कॉम्प्लेक्स के पास से विकास नगर कॉलोनी घुसे और कॉलोनी मार्ग से होते हुए शिवमन्दिर चौक से निकलते हुए कोरबा की ओर रवाना हो गए। इसके अलावा शाम में ही भारी भरकम वाहन भी कॉलोनी से गुजरते नजर आए। कोलोनीवासी एक तो कॉलोनी मार्ग पर चारपहिया दुपहिया वाहनों के अत्याधिक आवागमन से परेशान है। अब भारी वाहनों के कॉलोनी से परिवहन कर इस परेशानी को और बढ़ा दिया है। हल्के वाहनों के लिए बने कॉलोनी के इन सडक़ों पर जब 50 से 55 टन वजनी कोयला से लदे भारी वाहन गुजरेंगे तो सडक़ की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा स्वयं लगा सकते हैं। फोर लेन सीसी रोड तक में दरार पड़ रही है ये तो फिर भी छोटी सी सडक़ है। आखिर ये मनमानी कब थमेगी,आखिर ये अव्यवस्था कब सुधरेगी इसका जवाब ढूंढना अब मुश्किल होता जा रहा है। आम लोगों में इस भारी अव्यवस्था को लेकर बेहद आक्रोश है। यह आक्रोश किसी दिन अव्यवस्था पर ही भारी ना पड़ जाए यह भी चिंतन का विषय है।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This