कीचड़ में मिली ग्रामीण की लाश, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा। चैतमा चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत ईरफ के भदरापारा में खेत के दलदल में कीचड़ से लतपथ हालत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों का बयान दर्ज कर शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। ग्राम पंचायत ईरफ के आश्रित मोहल्ला भदरापारा निवासी बाबू सिंह धनवार 35 वर्ष पिता दलसाय धनवार कल शाम को अपने घर से खेत में फसल लगाने की तैयारी को देखने गया था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, जिसके कारण उसके परिवार के सदस्य परेशान हो गए। यहां तक की रात्रि 9 बजे तक उसकी खोजबीन में उसका चाचा माघन साय धनुहार पड़ोसियों के साथ लगा रहा, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। इसी बीच उसी देखा कि कीचड़ से लतपथ हालत में खेत में जहां पानी लगा हुआ था, बाबू सिंह औधे मुंह पड़ा हुआ है। जिसके बाद सभी लोग वहां पहुंचे और उसे घर लाया। यहां लाने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना बाबू सिंह के चाचा माघन साय ने रात में ही चैतमा चौकी पहुंचकर सूचना दी। चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने सूचक के सूचना पर शून्य पर मर्ग कायम कर मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कार्यवाही कर उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। वहीं दूसरी ओर उसके परिजनों का भी बयान दर्ज किया जा रहा है। जानकारी यह भी आयी है कि मृतक को मिर्गी की भी बीमारी थी, मगर उसकी मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट में होगा।