Thursday, February 6, 2025

कीचड़ से भरे मार्ग में आवागमन की मजबूरी

Must Read

कीचड़ से भरे मार्ग में आवागमन की मजबूरी

कोरबा। करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तरदा बजरंग जंगलपारा मोहल्ला में ग्रामीणों को कीचड़ भरे सडक़ से आवागमन को मजबूर होना पड़ रहा हैं। बारिश पूर्व सडक़ मरम्मत का कार्य नहीं कराए जाने के कारण बरजंग मोहल्ला से मुख्य मार्ग की हालत बदतर हो गई है। जिस पर अब बारिश के कारण कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। कहीं-कहीं तो घुटनों-घुटनों पानी भरा और कीचड़ नजर आता है। तरदा ग्राम के आश्रित मोहल्ला बजरंग (जंगलपारा) से मुख्य मार्ग तक करीब 500 मीटर तक रास्ता कीचड़ में तब्दील है। रास्ते में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं व पूरे सडक़ गढ्ढे में तब्दील कारण यहां कीचड़ पसरा है। जिसके कारण लोगों को मार्ग से निकलने में काफी परेशानी हो रही है। इसके बावजूद भी सडक़ निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इसी सडक़ से होकर 100 से ज्यादा घरों की बस्ती के ग्रामीणों को आए दिन शासकीय कामकाज व बच्चों को स्कूल व अन्य स्थानों पर आना-जाना पड़ता है। अगर पंचायत इस ओर ध्यान देती और समय से पहले रोड पर गड्ढों की भराई हो जाती तो आज यह स्थिति नहीं होती। इसी रास्ता का उपयोग सभी मोहल्लेवासीयों करते हैं।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This