Sunday, January 25, 2026

कुणाल दुदावत होंगे कोरबा के नए कलेक्टर, अजीत वसंत का सरगुजा तबादला

Must Read

कुणाल दुदावत होंगे कोरबा के नए कलेक्टर, अजीत वसंत का सरगुजा तबादला

कोरबा। राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस तबादले के तहत कोरबा जिले के कलेक्टर सहित प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। जारी आदेश के अनुसार कुणाल दुदावत (भा.प्र.से. 2017) को दंतेवाड़ा कलेक्टर पद से हटाकर कोरबा जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं, अजीत वसंत (भा.प्र.से. 2013) को कोरबा कलेक्टर पद से हटाकर सरगुजा जिले का कलेक्टर बनाया गया है। सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। जारी आदेश के अनुसार, तबादला सूची में वरिष्ठ एवं मध्यम स्तर के आईएएस अधिकारी शामिल हैं। कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ को मंत्रालय एवं विभागीय दायित्वों में स्थानांतरित किया गया है। इस फेरबदल से जिलों में प्रशासनिक कार्यप्रणाली में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से एक ही पद पर पदस्थ अधिकारियों को हटाकर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, ताकि विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं जनहित से जुड़े मामलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This