कुदमुरा वन परिक्षेत्र में हाथी कर रहे विचरण
कोरबा। जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के जंगल में 39 हाथी विचरण कर रहे हैं। हाथियों के इस दल में 11 नर, 21 मादा तथा 7 बेबी एलिफेंट शामिल हैं। हाथियों का दल चचिया गांव में दो ग्रामीणों के धान की फसल को रौंदने के बाद बीती रात कुदमुरा परिसर पहुंच गया और वहां के जंगल के कक्ष क्रमांक पी-1139 में डेरा डाल दिया। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों को खतरा बढ़ गया है। वहीं वन अमला भी किसी प्रकार के उत्पात को रोकने के लिए सतर्क हो गया है। हाथियों की निगरानी करने के साथ वन विभाग गांव में मुनादी कराने के काम में जुट गया है। चूंकि इस समय महुआ, चार व तेंदू फल का सीजन चल रहा है। अत: बड़ी संख्या में ग्रामीण इसके संग्रहण के लिए जंगलों में पहुंच रहे हैं। इसलिए ज्यादा सतर्कता की जरूरत है।