Friday, January 23, 2026

कुसमुंडा साइलो में ओएचआई लाइन बिछाने का होगा काम, 1 करोड़ 6 लाख 43 हजार 943 रुपए की स्वीकृति, जोखिम होगा कम

Must Read

कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा कुसमुंडा साइलो साइडिंग यार्ड में एफओबी बनाने के साथ ही ओएचआई लाइन बिछाने का काम होगा। साइलो साइडिंग में एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) नहीं होने से कर्मियों के साथ रेल लाइन पार करने के दौरान जोखिम बना रहा है, जहां रेलवे के साथ एसईसीएल के कर्मी भी होते हैं, उन्हें भी सुविधा मिले मिलेगी। ओएचई लाइन के साथ ही पूर्व में बिछाई गई ओएचई लाइन में संशोधन का काम कराया जाएगा। इसके साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कोरबा समेत 7 अन्य रेलवे स्टेशनों में अवरुद्ध पड़े विकास कायों में तेजी लाने की कवायद भी शुरू कर दी है। उक्त कार्य के लिए रेलवे ने राशि भी उपलब्ध करा दी है। जानकारी के अनुसार कुसमुंडा साइलो साइडिंग यार्ड में एफओबी के निर्माण के संबंध में ओएचई का प्रावधान, संशोधन आदि के लिए 1 करोड़ 6 लाख 43 हजार 943 रुपए की स्वीकृति दे दी है। उक्त कार्य के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे को इसके लिए अनुभवी निर्माण एजेंसी की जरूरत है। इसकी तलाश शुरू कर दी गई है। एजेंसियों को 2 फरवरी तक शामिल होने अवसर दिया है। उक्त अवधि में पात्र एजेंसियों के साथ रेलवे अनुबंध कर
कायदिश सौंप देगा। दूसरी ओर अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कोरबा सहित बेलपहाड़, चांपा, रायगढ़, बाराद्वार, नैला, अकलतरा व अन्य स्टेशनों में अवरुद्ध विकास कार्यों को गति देने की दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन स्टेशनों में काम कराने एसईसीआर बिलासपुर के सहायक मंडल विद्युत अभियंता द्वारा क्या काम कराना हैं, उसे बताया है। इसमें विद्युत सामान्य परिसंपत्तियों जैसे पंप, प्लेटफार्म प्रकाश स्ट्रीट लाइटिंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, सब स्टेशन आदि की निगरानी व नियंत्रण के लिए ओआईटी डिवाईसेस थवा इंटेलिजेंस फील्ड डिवाइजेस की आपूर्ति, आईओटी आधारित फील्ड एनालिसिस टेलीमेट्री आदि शामिल हैं।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This