कृष्णा विहार कॉम्प्लेक्स के दुकान का छज्जा गिरा
कोरबा। एनटीपीसी अन्तर्गत कृष्णा विहार कॉम्प्लेक्स के दुकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया।घटना देर रात की बताई जा रही है।गनीमत ये रहा कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने बताया कि कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी। रख रखाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। प्रबंधन इस ओर नहीं दे रहा है। भविष्य में भी ऐसी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।