Wednesday, July 2, 2025

केंदई रेंज में हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, रौंदी फसल

Must Read

केंदई रेंज में हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, रौंदी फसल

कोरबा। वनमंडल कटघोरा के केदई रेंज में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के कोरबी सर्किल में ढाई दर्जन से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों ने लगातार दूसरे दिन पोड़ीखुर्द पंचायत तथा उसके आश्रित ग्राम खडफड़़ी पारा में उत्पात मचाते हुए 12 से अधिक किसानों की धान की फसल को रौंद कर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। हाथियों के इस उत्पात से संबंधित किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
हाथियों के लगातार दूसरे दिन खेतो में पहुंचकर उत्पात मचाए जाने से ग्रामीण दहशत में है। हाथियों के उत्पात से सहमे ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने निर्देश पर वन अमला नुकसानी का आंकलन करने प्रभावित ग्राम के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों के निर्देश पर पोड़ीखुर्द पहुंचे अमले ने नुकसानी का आकलन शुरू कर दिया है। वन अमले के मुताबिक नुकसानी का वास्तविक पता सर्वे के बाद भी लगेगा, लेकिन प्रांरभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को हजारों रूपए का नुकसान हुआ हैं। जिसकी भरपाई के लिए वन विभाग प्रभावितों को क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करेगा सर्वे पश्चात इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This