Thursday, September 18, 2025

केवि – 2 में विधिवत हवन -पूजन के साथ मनाया गया वसंतोत्सव

Must Read

केवि – 2 में विधिवत हवन -पूजन के साथ मनाया गया वसंतोत्सव

कोरबा। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -2 में ज्ञान की देवी सरस्वती का प्रकटोत्सव वसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। प्राचार्य एस के साहू ने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस उपलक्ष में विद्यालय में विधिवत् हवन-पूजन किया गया। विद्यालय में प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दीं। कार्यक्रम केके मिश्रा, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा एवं नितेश गुप्ता की देखरेख में सम्पन्न हुआ। सरस्वती पूजन के समय संगीत शिक्षक अशोक देवांगन ने देवी सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। प्रार्थना सभा के दौरान छात्रा साक्षी भारिया एवं अणिमा मिश्रा ने वसन्त पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति के पश्चात आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ । इस दौरान आयोजन को सफल बनाने में लखनराम, कश्यप कुमार मिश्रा, सुमित चौधरी, राजेश कुमार देवांगन, मालाश्री बलहाल एवं सभी शिक्षकों ,कर्मचारियों व विद्यार्थियों की सहभागिता रही।

Loading

Latest News

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण...

More Articles Like This