Wednesday, August 20, 2025

केवी-2 एनटीपीसी में मनाया गया दादा-दादी, नाना-नानी दिवस

Must Read

केवी-2 एनटीपीसी में मनाया गया दादा-दादी, नाना-नानी दिवस

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में दादा-दादी, नाना-नानी, दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अर्नव मित्रा जीएम (ओएनएम एनटीपीसी) व सुमित डीजीएम (एचआर एनटीपीसी), विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार साहू के साथ मुख्य अध्यापिका संगीता रानी दास और वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना खरे उपस्थित रहे। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अतिथियों ने कहा कि परिवार के वरिष्ठजनों बुजुर्गों की अहमियत को सर्वोपरि बताते हुए हमेशा उनका मार्गदर्शन देने का आह्वान किया। कहा कि दादा-दादी के बिना बच्चों का जीवन अधूरा होता है, जो गुण दादा-दादी बच्चे को दे सकते हैं शायद वह गुण माता-पिता भी अपने बच्चे को न दे पाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे हमेशा अपने दादा-दादी, नाना-नानी का सम्मान करें, क्योंकि यह सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं हो पाता है।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This