कॉलेजों में प्राइवेट में प्रवेश के लिए आवेदन 31 तक, रेगुलर में छूटे छात्र फार्म भर कर 9 तक ले सकते हैं एडमिशन
कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में प्राइवेट में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। प्राइवेट प्रवेश के इच्छुक छात्र 31 अगस्त तक यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर फार्म भर सकते हैं। फार्म भरने के बाद छात्र 2 सितंबर तक संबंधित कॉलेज में सभी दस्तावेजों के साथ फार्म जमा करेंगे। इसके बाद कॉलेज 8 सितंबर तक दस्तावेजों की जांच कर उन्हें विश्वविद्यालय को भेज देंगे। गौरतलब है कि 14 अगस्त तक सत्र 2025-26 के लिए रेगुलर छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं 16 अगस्त से विश्वविद्यालय ने प्राइवेट छात्रों के लिए पोर्टल शुरू किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब प्राइवेट छात्रों को भी नियमित विद्यार्थियों की तरह कई नियमों का पालन करना होगा।
बॉक्स
एनईपी के तहत नए नियम और व्यवस्था
उच्च शिक्षा विभाग ने प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा संबंधी नए नियम बनाए हैं। अब प्राइवेट छात्रों को भी साल में दो बार परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा आंतरिक (इंटर्नल) परीक्षा और असाइनमेंट अनिवार्य होंगे।प्रत्येक सेमेस्टर में 20-20 अंकों के दो इंटर्नल एग्जाम होंगे और एक 10 अंकों का असाइनमेंट भी दिया जाएगा। छात्रों को इन आंतरिक परीक्षाओं और असाइनमेंट में पास होना जरूरी होगा, तभी वे मुख्य सेमेस्टर परीक्षा दे सकेंगे।