Sunday, January 25, 2026

कोयला की अफरा तफरी में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी, 335 टन कोयला व 6 ट्रेलर जप्त

Must Read

कोयला की अफरा तफरी में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी, 335 टन कोयला व 6 ट्रेलर जप्त

कोरबा। कोयला की अफरा तफरी के मामले में दीपका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से 335 टन कोयला व 6 ट्रेलर जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में दीपका पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोयला की अफरा तफरी करने वाले गिरोह पर कार्यवाही करने में दीपका पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। प्रार्थी महताब आलम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि ट्रेलर के संचालकों द्वारा अदानी पावर के जयरामनगर रेलवे साइडिंग के स्टाफ के साथ मिलकर एसइसीएल गेवरा खदान से अदानी पावर के जयरामनगर रेलवे साइडिंग तक जाने वाले 335 टन कोयला को अदानी पावर के जयरामनगर रेलवे साइडिंग ना पहुंचा कर कोयले की अफरा तफरी किया गया है।उक्त रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 444/25 धारा 316(3), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर दीपका थाना पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर अपराध में शामिल वाहनों को एवं अपराध से संबंधित कोयला को जप्त किया गया है। साथ ही अपराध में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।

बॉक्स

गिरफ्तार आरोपी
1. लक्ष्मण कुमार पिता श्याम सुंदर श्रीवास उम्र 25 वर्ष पता मस्तूरी जिला बिलासपुर
2. तुषार खंडे पिता चंद्र कुमार खंडे उम्र 24 वर्ष पता परसदा थाना सकरी बिलासपुर
3. गोपी किशन सोनझरी पिता कमल प्रसाद सोनझरी उम्र 22 वर्ष पता खमरिया बिलासपुर
4. दुर्गेश कुमार साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 22 वर्ष पता धतूरा कोरबी थाना हरदी बाजार जिला कोरबा
5. अतीक मेमन पिता अवेज मेमन उम्र 26 वर्ष पता हाथी बाजार थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
6. अन्य आरोपियों की पता चला जारी है

बॉक्स
जप्त ट्रेलर वाहन

1. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बिजी 5024
2. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीक्यू 9913
3. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 4253
4. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 15 इ एच 2713
5. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 बीपी 5301
6. ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 बीयू 9401

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This