Tuesday, January 27, 2026

कोयला लोड ट्रेलर पलटने से चालक की मौत

Must Read

कोयला लोड ट्रेलर पलटने से चालक की मौत

कोरबा। जिले के दीपका थाना अंतर्गत एसईसीएल दीपका मेगा माइंस में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कोयला लोड ट्रेलर के पलटने से हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा 24 नंबर कांटे के पास हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बी पी 6046 एक निजी कंपनी का वाहन है। हादसा सुबह 3:30 से 4 बजे के बीच हुआ। लोगों का कहना है कि तेज गति से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे हेल्पर आशीष डहरिया की मौके पर ही मौत हो गई। खदान क्षेत्र में यह पहली बार नहीं है जब ऐसी दुर्घटना हुई है। हाल के दिनों में हो रही घटनाओं ने प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह हादसा खदान की सुरक्षा प्रबंधन में खामियों को उजागर करता है। हादसे के बाद परिवार जनों में रोष व्याप्त है।

Loading

Latest News

शोक समाचार, नगर निगम के पूर्व सहायक अभियंता योगेश राठौर को पितृशोक

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व सहायक अभियंता योगेश कुमार राठौर के पिताजी उमाशंकर राठौर उम्र 81 वर्ष...

More Articles Like This