कोरबा आ रही लिंक एक्सप्रेस के इंजन में गिरा पत्थर, बड़ा हादसा टला, ट्रेन हुई विलंब
कोरबा। विशाखापट्टनम से कोरबा आ रही लिंक एक्सप्रेस रात बड़े हादसे का शिकार हुई। हालांकि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लिंक एक्सप्रेस गुरुवार रात राइट टाइम पर चल रही थी। मूसलाधार बारिश के चलते पार्वतीपुरम से रायगढ़ा स्टेशन के बीच रात करीब 11.50 बजे एक विशालकाय चट्टान वहां से गुजर रही ट्रेन के इंजन पर आ गिरा। इससे इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और पूरी अप डाउन दोनों ही रेल लाइनें धंस गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई। आसपास के स्टेशनों से पहुंची राहत और बचाव टीमों ने सारी रात सुधार का