Tuesday, January 27, 2026

कोरबा पुलिस की अपराधियों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई, 22 वारंटियों की गिरफ्तारी, 117.7 लीटर शराब जप्त

Must Read

कोरबा। जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के तीनों अनुभागों के अनुभागीय अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को त्वरित एवं सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 22 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई, जिनमें 04 स्थायी वारंटी शामिल हैं। इस प्रकार विभिन्न प्रकरणों में कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा इन पर सतत निगरानी रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर गिरफ्तारी की गई। इस अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब के भंडारण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के पालन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान कोरबा पुलिस द्वारा कुल 117.7 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है। इस संबंध में 10 प्रकरण पंजीबद्ध कर 10 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अपराध, अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की जानकारी तत्काल अपने नजदीकी थाना/चौकी या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This