Saturday, December 13, 2025

कोरबा में पहली बार मिला रसेल वाइपर

Must Read

कोरबा में पहली बार मिला रसेल वाइपर

कोरबा। दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा का कोरबा में स्थाई रहवास है। यह मध्य भारत का इकलौता ऐसा क्षेत्र है, जहां किंग कोबरा पाया जाता है। अब भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में शामिल रसेल वाइपर स्नेक भी कोरबा में पाया गया है। हाल ही में कोरबा शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर गांव कनकी में रसेल वाइपर तब पाया गया, जब रेस्क्यू टीम को यहां एक सीटी की तरह आवाज निकालने वाले सांप मिलने की सूचना मिली। रेस्क्यू टीम के सदस्य जब मौके पर पहुंचे, तो वो यह देखकर हैरान हो गए कि यह दुर्लभ रसेल वाइपर सांप है। रसेल वाइपर भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में शामिल है। जिसे द बिग 4 की कैटेगरी में रखा गया है। कोरबा में रसेल वाइपर पहली बार पाया गया है, रसेल वाइपर को बेहद गुस्सैल स्वभाव का माना जाता है। कुछ दिन पहले ही रसेल वाइपर के रेस्क्यू को नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के वरिष्ठ रेस्क्यूअर जितेन्द्र सारथी और राजू बर्मन ने अंजाम दिया है। जितेंद्र ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पहले भीड़ को दूर किया गया। आवश्यक वैज्ञानिक रेस्क्यू प्रोटोकॉल और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सांप को शांतिपूर्वक पकड़ा गया। बाद में उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान दुर्लभ सांप को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This